class="post-template-default single single-post postid-939 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Deoria jail case victim Mohit's conversation file with Shaista and Atiq's lawyer found

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता परवीन के मायके से शुक्रवार को एक फाइल बरामद हुई। इस फाइल में एक स्क्रिप्ट लिखी हुई है, जो देवरिया जेलकांड के पीड़ित मोेहित जायसवाल से शाइस्ता व अतीक के वकील के बीच फोन पर हुई बातचीत की है। खास बात यह है कि इसके मुताबिक, इस बातचीत में अतीक अहमद की बहन सहला भी शामिल थी।शाइस्ता के पिता मो. हारून का घर कसारी मसारी में अतीक के पैतृक मकान के पास ही स्थित है।

शुक्रवार को लोग उस समय हैरान रह गए, जब यहां से एक फाइल बरामद हुई। इस फाइल में एक स्क्रिप्ट (पटकथा) थी, जिसे पढ़ने से पता चला कि वह लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बीच फोन पर हुई बातचीत की है। खास बात यह है कि इसमें अतीक के वकील रहे खान सौलत हनीफ और उसकी बहन सहला का भी नाम लिखा थाा। इस स्क्रिप्ट के बरामद होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें