Case of finding dead body in water tank: Patients, relatives and employees were drinking infected water

कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के पानी टंकी में मिला अज्ञात युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मंडलीय अस्पताल की टंकी में शव मिलने के बाद शुक्रवार को पूरे परिसर की टंकियों की साफ-सफाई कराई गई, फिर भी मरीज व उनके तीमारदार बाहर से पानी लेकर आए। डॉक्टर व कर्मियों के आवास पर भी बाहर से पानी मंगवाए गए।

यह भी पढ़ें- Varanasi: मंडलीय अस्पताल की पानी की टंकी में मिला युवक का सड़ा-गला शव, नौ घंटे बाद बाहर निकाला गया

पानी की एक टंकी में शव मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही मंडलीय अस्पताल की टंकियों की सफाई कराई जाने लगी। यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इसके बाद टंकियों में दोबारा पानी भरा गया।अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि यह हद दर्जे की लापरवाही है। बदबूदार पानी आपूर्ति की शिकायत लगातार की जा रही थी, फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया। नतीजा रहा कि संक्रमण युक्त पानी पीना पड़ा है।

 

दुकानदार भी करते हैं अस्पताल के पानी का उपयोग

मंडलीय अस्पताल के बाहर दुकानदार भी अस्पताल परिसर से पानी भर कर ग्राहकों को पिलाने के साथ अपने दुकान का काम करते हैं। लोगों को जब पता चला कि वह सप्ताह भर से ऐसा पानी को पी रहे थे तो परेशान हो गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *