class="post-template-default single single-post postid-886 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Married woman hanged herself in an empty house, cause of suicide unknown

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI

विस्तार

उज्जैन के नरवर थाने के ग्राम दताना में रहने वाली विवाहिता ने गुरुवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोग खेत पर गए थे, जब लौटे तो उसकी लाश लटकी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

नरवर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम दताना में रहने वाली ज्योति पति मयंक उम्र 24 साल ने गुरुवार दोपहर में अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवार के सभी लोग खेत पर गए थे और वह घर पर अकेली थी। जब परिवार के लोग वापस आए तो उसकी लाश लटकी मिली। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां आ गए और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि अभी तक उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के बयान लिए जाएंगे तथा उसके मायके वालों के बयान लेने के बाद ही स्थिति पता चलेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *