class="post-template-default single single-post postid-878 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Devotees of Mahakal troubled by the rules and regulations, regular visitors protested, know the whole matter

नए नियम का विरोध करते नियमित दर्शनार्थी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए इन दिनों इतने नियम कायदे बनाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु परेशान हो गए हैं। बाबा के नियमित दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी बायोमेट्रिक मशीन से प्रतिदिन तंबू लगाने की व्यवस्था के साथ मंदिर के कर्मचारियों द्वारा दर्शन के दौरान की जा रही अभद्रता को लेकर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के कार्यालय के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर इस व्यवस्था का विरोध किया और ज्ञापन सौंपा। 

महाकालेश्वर मंदिर में नियमित दर्शनार्थियों के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध में नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल ने गुरुवार शाम महाकाल मंदिर प्रशासक के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उज्जैन निवासी नियमित दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल के दर्शन में आने वाली समस्याओं को दूर करने की मांग की। 

Read More: Ujjain: होटल संचालकों को कलेक्टर ने दी हिदायत, बोले- रेट लिस्ट लगाओ, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लो

नियमित दर्शनार्थी भक्त मंडल के अध्यक्ष रवि राय ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में उज्जैन निवासी दर्शनार्थियों के लिए प्रतिदिन दर्शन व्यवस्था प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे एवं शाम 6:00 से 8:00 बजे तक का निर्धारित की गई है। लेकिन यही समय श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती का समय होने से प्रतिदिन दर्शनार्थियों को दर्शन का समय कम होता है। महाकाल मंदिर के नियमित दर्शनार्थी मनीष मनाना ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रशासन के नाम सौंपे ज्ञापन में मांग की कि 90 प्रतिशत हाजिरी की प्रतिबद्धता समाप्त की जाए। साथ ही कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ ठोस कार्रवाई हो। वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन दर्शनार्थियों का समय प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक एवं शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रवेश दिया जाए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *