Ujjain: Head constable returned to Ujjain after doing duty from Prime Minister's program, died of heart attack

प्रधान आऱक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

उज्जैन में एक प्रधान आरक्षक की हृदयाघात से मौत हो गई। वे दो दिन पहले रीवा में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी देकर लौटे थे। बुधवार रात उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी, परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि अधिक तनाव की वजह से तबीयत बिगड़ी थी। 

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि कानीपुरा रोड स्थित एमपी नगर में रहने वाले संतोष पिता आनंदीलाल राठौर भैरवगढ़ थाने में प्रधान आरक्षक थे और बुधवार शाम घर पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी तथा कुछ देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर आए जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद स्टाफ के लोग भी अस्पताल आ गए थे। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हृदयाघात से हुई है। परिजनों और स्टाफ के लोगों का कहना है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रीवा आए थे और वीआईपी ड्यूटी में संतोष राठौर 22 अप्रैल को रीवा गए थे और 25 अप्रैल को वहां से वापस आए थे। इसके बाद वे काफी थकान और तनाव में थे और इसी के चलते उन्हें अटैक आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें