
थाने में खड़े दोपहिया वाहन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कोरोना महामारी के दौरान हर कोई खुद को महफूज करने में जुटा था। कोर्ट-कचहरी भी बंद थे। ऐसे वक्त में जालसाजों के गिरोह का ऐसा कारनामा सामने आया है कि अब हर कोई सकते में है। कोर्ट के फर्जी आदेश और कूटरचित रसीद बनाकर जालसाजों ने जिले के विभिन्न थानों में बंद सैकडों वाहनों को छुड़ा लिया। सार्वजनिक अवकाश और जज के छूट्टी पर रहने वाली तिथियों में भी जाली रसीद और आदेश तैयार किए गए। अब दस्तावेजों के सत्यपन में इसकी पोल खुली है तो मजिस्ट्रेट भी हैरान हैं। फिलहाल इस तरह से 297 वाहन छुड़ाए जाने की पुष्टि हुई है। इस मामले में सीजेएम के आदेश पर अज्ञात वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद खलबली मच गई है। परिवहन विभाग के भी कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की इसमें संलिप्तता का शक है। पुलिस की जांच में इन चेहरों के बेनकाब होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें- Sonebhadra News: दलों से कम नहीं निर्दलीय, निकायों में रचा है इतिहास