In-laws gave poison to daughter-in-law after assault, police arrested six people

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सतना के एक परिवार ने दहेज के लालच में इंसानियत भुलाकर नवविवाहित के साथ बेरहमी से मारपीट की और बाद में उसे जहर पिला दिया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह सदस्यों को पकड़ा है।

मामला सिविल लाइन थाना अंतर्गत शहर के समीपी ग्राम सोहावल का है। पुलिस ने नव विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में पीड़िता के पति नसीम खान पुत्र मुनीर खान समेत परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अन्य आरोपियों में पीड़िता का ससुर मुनीर खान, सास नूरजहां, जेठ मुकीम खान, जेठानी तरन्नुम और ननद गुड़िया बानो पति दिलदार खान शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

थाना सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दहेज की मांग को लेकर आरोपी नव विवाहिता बहू को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वह सब कुछ सहन करती रही। लेकिन इसी बीच हद तो तब हो गई जब बीती 22 फरवरी को सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ न केवल गाली गलौज – मारपीट की बल्कि उसे पकड़ कर उसके मुंह मे ऑल आउट नामक कीटनाशक दवा डाल दी। कीटनाशक के असर से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने पुलिस को दिए अपने बयान में आपबीती सुनाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *