
बंद खदान में मिली महिला की लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जुन्नारदेव के दातलावादी में वर्षों से बंद पड़ी टाकिया ओपन कास्ट खदान में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की लाश मिलने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक महिला की शिनाख्त दमुआ निवासी संगीता हुरमारे के रूप में हुई है। पुलिस की माने तो उसके परिजनों ने कुछ दिन पहले ही उसके गायब होने की सूचना थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश प्रारंभ कर दी थी। गुरुवार को महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस के मुताबिक मृतका संगीता के परिजनों ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि वह अचानक अपने घर से लापता हो गई है, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। पुलिस ने महिला की तलाश भी की, लेकिन वह नहीं मिल पाई, अचानक उसका शव मिला है। मामले की जांच एसआई मनीष बडोनिया द्वारा की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारणों का खुलासा हो पाएगा।