
चुनाव चिन्ह प्रतीकात्मक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए नगर निगम, नगर पालिका समेत सभी 18 नगर निकायों में शुक्रवार को चुनाव लड़ रहे कुल 1598 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा (कमल), कांग्रेस (हाथ का पंजा), समाजवादी पार्टी (साइकिल) बसपा (हाथी) समेत 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल इस बार बड़े व प्रमुख दलों ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को अपने पार्टी सिंबल पर लड़ने का एलान किया है।
निर्दलीयों को 197 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों को दोपहर बाद बैलेट पेपर जारी करने के साथ ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन भी कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के अलावा अतरौली, कोल, गभाना, खैर एवं इगलास तहसील मुख्यालय पर वैद्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने प्रत्येक आरओ कक्ष में पहुंचकर सभी आरओ-एआरओ को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रतीक चिन्हों का नियमानुसार आवंटन सुनिश्चित करें।
सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम में महापौर पद के लिए 13, पार्षद के लिए 471, नगर पालिका परिषद खैर व अतरौली में अध्यक्ष पद के लिए 21 एवं सभासद पद के लिए 215 प्रत्याशी मैदान हैं। इसी प्रकार कुल 15 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 110 प्रत्याशी एवं सभासद पद के लिए 768 समेत नगर निकाय निर्वाचन में कुल 1598 प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर आजमाइश करेंगे। चुनाव चिन्हों के आवंटन के साथ ही अब प्रत्याशी अपना धुआंधार चुनाव प्रचार कर सकेंगे। हालांकि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए मात्र 12 दिन ही मिलेंगे। आठ फरवरी की शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा।
मेयर पद के प्रत्याशी, पार्टी का नाम, चुनाव चिन्ह
- प्रशांत सिंघल, भारतीय जनता पार्टी, कमल
- जमीरउल्लाह खान, सपा, साइकिल
- सलमान शाहिद, बसपा, हाथी
- चंद्रप्रकाश गौतम, कांग्रेस, हाथ
- राजकुमार लोधी, आम आदमी पार्टी, झाड़ू
- गुफरान नूर, एआईएमआईएम, पतंग
- दिलीप कुमार शर्मा, लोकदल, गन्ना किसान
- एमएल पापा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, कांच का गिलास,
- कुंवर पाल सिंह, निर्दलीय, पहिया
- दीपक कुमार कश्यप, निर्दलीय, तलवार,
- एलबी दयाशंकर, निर्दलीय, फूल और घास,
- राजेश कुमार शर्मा, निर्दलीय, हल
- सरला देवी, निर्देलीय, पानी का नल
चुनाव मैदान में आमने-सामने
- महापौर – 13
- पार्षद – 471
- नगर पालिका अध्यक्ष -21
- सदस्य – 215
- नगर पंचायत अध्यक्ष – 110
- सदस्य – 768
- कुल संख्या – 1598