class="post-template-default single single-post postid-935 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Ganga Pushkar Kumbh now Telugu Sangamam After Kashi Tamil Sangamam PM Modi will address

काशी तमिल संगमम में पीएम मोदी का संबोधन (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी में काशी तमिल संगमम के बाद प्रधानमंत्री शनिवार को काशी तेलुगु संगमम के तीर्थयात्रियों को वर्चुअल संबोधित करेंगे। मानसरोवर घाट पर शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रधानमंत्री शाम सात बजे वर्चुअल माध्यम से काशी आए सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे।

यह जानकारी शुक्रवार को राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने कांची कामकोटि मठ में दी। पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने बताया कि पीएम के संबोधन का तेलुगु में अनुवाद किया जाएगा। पीएम के संबोधन से पूर्व विद्वान आचार्य चारों वेदों का पाठ, रुद्री, स्तोत्र का पाठ करेंगे।

गंगा पुष्कर पर प्रवचन सामवेद के विद्वान षडमुख शर्मा करेंगे। 11 वेदपाठी प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वचन करेंगे। कार्यक्रम में तीर्थयात्रियों की मदद करने वाले हर वर्ग के लोगों काे सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को काशी तेलुगु संगमम का नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें: काशी विद्यापीठ में देश का पहला म्यूजिक थेरैपी लैब शुरू, संगीत के सुरों से होगा इन बीमारियों का इलाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *