class="post-template-default single single-post postid-820 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


85 year old Shambhunath of Gorakhpur won gold medal in athlete in old age

एथलीट शंभूनाथ।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उम्र चाहें कितनी भी हो हिम्मत, चाहत और जज़्बे से हर एक मुकाम हासिल किया जा सकता है। जज्बा हो तो उम्र कितनी भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता है। बस जरूरत कार्य को पूरे जुनून के साथ करने की है। ऐसे ही एक उदाहरण हैं शहर के अलीनगर निवासी शंभूनाथ गुप्ता।

शंभूनाथ की उम्र 85 वर्षीय है, लेकिन उनमें जुनून और जुझारूपन नौजवानों वाला है। इस उम्र में वह प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर दौड़कर गोल्ड मेडल ला रहे हैं। शंभूनाथ ने इंडो बांग्लादेश एथलेटिक्स मास्टर्स मीट व नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऊंची दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्या के बाद जेल प्रशासन सतर्क, बैरक नंबर 21 भी बना हाई सिक्योरिटी

इस वर्ष वह अक्टूबर में हैदराबाद में होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स चैंपियनशिप में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं। शंभूनाथ एनई रेलवे के कर्मचारी रह चुके हैं और वर्ष 2001 में सेवानिवृत्त हुए थे। इन्हें शुरू से खेलकूद में रुचि रही है। विद्यार्थी जीवन में भी उन्होंने विद्यालय, जिला व प्रदेश स्तरीय पर कई मेडल जीते हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *