class="post-template-default single single-post postid-801 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Two neurologists of BHU honored in America for research paper on paralysis and headache

डॉ. अभिषेक पाठक (दायें) और डॉ. आनंद (बायें)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के दो चिकित्सकों को अमेरिका में सम्मानित किया गया है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक पाठक और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आनंद को अमेरिकन एकेडमिक न्यूरोलॉजी की ओर से 22 से 27 अप्रैल तक बोस्टन में आयोजित वार्षिक समारोह में एएएन अवॉर्ड 2023 से नवाजा गया।

न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. विजय नाथ मिश्र ने बताया कि डॉ. अभिषेक पाठक को लकवा के कारण, बचाव व सतर्कता पर अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया था। वहीं डॉ. आनंद कुमार को यह सम्मान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, नेपाल सहित कई राज्यों से आने वाले मरीजों में सिरदर्द की समस्या पर शोध कार्य के लिए दिया गया। प्रो. आरएन चौरसिया, प्रो. दीपिका जोशी, डाॅ. वरुण सिंह ने इसे विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि बताई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें