class="post-template-default single single-post postid-828 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Six year old innocent died due to chicken pox

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चिकन पॉक्स की चपेट में आने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल बन गया है। गांव में अभी भी 12 से अधिक बच्चे, युवा और बुजुर्ग पीड़ित हैं।

विशुनपुरा ब्लॉक के जंगल सिंघापट्टी गांव में बुधवार की देर रात चिकन पॉक्स की चपेट में आने से छह वर्षीय ऋषभ की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। इसी गांव में 12 से अधिक बच्चे और बड़े पीड़ित हैं। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची और जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें: जमीन की रजिस्ट्री तो करा लेंगे, सुविधा शुल्क दिए बिना जमीन पर नहीं मिलेगा मालिकाना हक

वहीं विकास खंड तमकुही के बिहार खुर्द गांव के बंगला टोले में 12 से अधिक लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। बिहार खुर्द गांव के बंगला टोले में संजय चौहान, माधो सिह, बन्हू प्रसाद, अजय चौहान, सवरू, रामऔतार, राजू गौड, रमेश, विद्या चौहान, बुन्देला, शंभू चौहान सहित 12 से अधिक लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं।

इन लोगों के मुताबिक परिवार में एक व्यक्ति के चिकन पॉक्स होने के बाद से बारी-बारी परिवार के सभी सदस्य इसकी चपेट में आ जा रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *