
जबलपुर में पत्नी की हत्या
– फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे के सामने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की हृदय विदायक घटना सामने आई है। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर की आधारताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मण उर्फ लल्ला गोटिया 44 ने मंगलवार सुबह अपनी पत्नी हीरा बाई के साथ शराब पी थी। हीराबाई ने शराब के नशे में होने के कारण खाना नहीं बनाया था। दोपहर लगभग दो बजे लक्ष्मण ने अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए 200 रुपये मांगे थे। रुपये देने से इंकार करने पर उसने अपनी पत्नी को बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर थी।
बेटे को थप्पड़ मारकर शांत रहने को कहा
इस दौरान डेयरी में काम करने वाला उसका 17 वर्षीय लड़का भी छुट्टी होने के कारण घर पर था। बीच बचाव करने गया तो पिता ने उसे थप्पड मारकर शांत रहने को कहा। उसने दूसरे दिन घटना के संबंध में रिश्तेदार को सूचित किया। पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।