class="post-template-default single single-post postid-806 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Dust storm in Indore, late night rain, many areas submerged in electricity

इंदौर में देर रात तक बारिश हुई।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

अप्रैल में गर्मी के मौसम है, लेकिन इंदौर में मौसम नेे करवट बदली और ठंडक घुल गई। शाम को 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली और देर रात तेज बारिश का दौर रह-रहकर जारी रहा। हवा और बारिश के बाद कई इलाके अंधेर में डूबेे रहे। रात को गई बिजली देर रात तक लौटी। लोग मच्छर और उमस के कारण परेशान होते रहे।

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर और  आसपास के इलाकों मेें अगले सात दिनों तक मौसम इसी तरह का रहेगा और बूंदाबादी का दौर भी चलेगा। उत्तर भारत में सक्रिय विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक करवट ली। बुधवार को इंदौर का पारा 37.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक था। गुरुवार को भी दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा। गुरुवार सुबह से ही ठंडी हवाएं शहर में चलनेे लगी अौर मौसम सुहाना हो गया।

हवाएं चलते ही बिजली गुल

विद्युत वितरण कंपनी आमतौर पर अप्रैल माह में वर्षाकाल से पहले मेंटेनेंस वर्क करती है। इस बार यह काम होने से पहले ही बारिश ने कंपनी की परेशानी बढ़ा दी। विजय नगर, पलासिया, स्कीम-78, सुदामा नगर साठ फीट रोड, बाणगंगा, एरोड्रम रोड, संगम नगर सहित कई इलाकों की बिजली रात को गुल हो गई। रहवासी बिजली कंपनी के काॅल सेंटर पर शिकायतें करतेे रहे और बिजली कब आएगी? जैसे सवाल कर्मचारियों से पूछते रहे। कुछ इलाकों में तो देर रात बिजली नहीं लौटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें