
यूपी नगर निकाय चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निकाय निर्वाचन में अब हाथरस जिले भर में अध्यक्ष व सभासद पदों पर प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यहां जिले में 9 नगर निकायों में अध्यक्ष पद के 86 प्रत्याशी व सभासद पद के 693 प्रत्याशी चुुनावी मैदान में हैं। नामांकन वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के 6 व सभासद पद के 29 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं। अब चुनावी मैदान में अड़े इन प्रत्याशियों को आज यानि 28 अप्रैल को चुनाव चिन्हों का वितरण किया जाएगा।
नगर निकाय निर्वाचन को लेकर नामांकन प्रकिया के तहत बृहस्पतिवार को जिले भर की सभी तहसीलों में नामांकन प्रपत्र को वापिस लेने की कार्रवाई की गई। इस दौरान अध्यक्ष व सभासद पदों के प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र वापिस लिए। यहां जिले भर की 9 नगर निकायों में अध्यक्ष पद 6 व सभासद पद के 29 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन प्रपत्र वापिस लिए हैं। अब जिले भर में नगर निकाय निर्वाचन में अध्यक्ष पद पर 86 व सभासद पद के 693 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रशासन की ओर से अब इन प्रत्याशियों को आज चुनाव चिन्हों को वितरित किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद हाथरस में नामांकन वापसी
- वार्ड नंबर 1 में सभासद पद पर रमाकांत शर्मा, निर्दलीय।
- वार्ड नंबर 34 में सभासद पद पर केशव देव दीक्षित , निर्दलीय।
- वार्ड नंबर 27 में सभासद पद पर ऋषि गुप्ता, निर्दलीय ।
नगर पंचायत मेंडू में नामांकन वापसी
- नगर पंचायत मेंडू में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सत्यपाल सिंह।
- वार्ड नंबर 7 में सभासद पद पर कैलाश चंद्र, निर्दलीय।
नगर पंचायत मुरसान में नामांकन वापसी
- नगर पंचायत मुरसान में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सूरज शर्मा।
- वार्ड नंबर 9 में सभासद पर आकाश व रोहित, निर्दलीय प्रत्याशी।
- वार्ड नंबर 10 में सभासद पर किरन देवी , निर्दलीय प्रत्याशी।