class="post-template-default single single-post postid-838 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Apply till 19 for scrutiny of answer sheets of board exams

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई घोषित की है। अभ्यर्थी आवेदन के लिए आवश्यक निर्देशों की जानकारी परिषद की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 

डीआईओएस ऋतु गोयल ने कहा है कि जो अभ्यर्थी सन्निरीक्षा कराने के इच्छुक हैं वह 19 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सन्निरीक्षा शुल्क 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र के हिसाब से निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषाागार में जमा कराएं। 

इसके बाद ऑनलाइन भरे गए आवेदन के विवरण को डाउनलोड कर प्रिंट आउट के साथ जमा किए गए शुल्क के मूल चालान पत्र को सत्यापन के लिए संलग्न कर पंजीकृत डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को निर्धारित तारीख तक भेज दें। क्षेत्रीय कार्यालय में बिना ऑनलाइन माध्यम के सीधे कोरियर या डाक से भेजा गया आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *