class="post-template-default single single-post postid-831 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


CRPF jawan from Ballia died due to cardiac arrest he was posted in Srinagar

सीआरपीएफ के जवान राज किशोर पांडेय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

श्रीनगर में तैनात एक सीआरपीएफ जवान की मौत से बलिया के भुइली गांव में कोहराम मच गया। बुधवार की देर रात जवान का शव पैतृक गांव पहुंचते ही चारों तरफ मातम छा गया। अंतिम संस्कार शिवराम पुर गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि मृत जवान के पुत्र ने दी। पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

बांसडीह रोड  थाना क्षेत्र के भुइली गांव निवासी राज किशोर पांडेय उर्फ लालू पांडेय (40) श्रीनगर में हवलदार पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह वो परेड में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सीने में तेज दर्द उठा। अन्य साथियों ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सीआरपीएफ जवान को मृत घोषित कर दिया।

सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में भी सन्नाटा पसर गय। जवान का पार्थिव शरीर बुधवार की देर शाम पैतृक गांव पहुंचा। शिवराम पुर गंगा घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अंतिम संस्कार हुआ। दिवंगत जवान की पत्नी बबिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी को लगी गोली, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें