
सेंट्रल बैंक शाखा पर एकत्र ग्राहक, पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के नौरंगाबाद में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। शाखा के मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति फरार हैं। दोनों के फोन स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। ग्राहकों के आरोप हैं कि दोनों उनके मेहनत की कमाई को लेकर भाग गए हैं।
गांधी पार्क थाना अंतर्गत नौरंगाबाद में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। शाम को शाखा पर आगरा से टीम जांच के लिए पहुंची। बैंक के शाखा प्रबंधक अमरजीत और एक अन्य सौरभ गुप्ता फरार मिले, जब उनसे फोन पर संपर्क किया गया, तो मोबाइल बंद पाए गए। चर्चा है कि बैंक शाखा में सेविंग एकाउंट में बड़ा गबन किया गया है। आगरा से आए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजेश ने बताया कि शाखा में एफडी और अन्य शिकायतों को लेकर जांच के लिए आए थे, लेकिन मैनेजर अमरजीत सिंह वहां नहीं मिले। साथ में एक अन्य व्यक्ति सौरभ गुप्ता भी नदारद मिले। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहे हैं।
बैंक शाखा में बड़े गबन, जांच टीम और पुलिस की सूचना होने पर ब्रांच के खाता धारक भी वहां पहुंच गए। ग्राहकों ने वहां हंगामा किया। ग्राहकों का आरोप है कि ब्रांच में बहुत गड़बड़ी थी। बैंक ने कभी स्टेटमेंट नहीं दिया। मोबाइल पर मैसेज भी नहीं भेजते। चर्चा यह भी है कि फरार मैनेजर और अन्य व्यक्ति ग्राहकों के करोड़ों लेकर भाग गए हैं।
बैंक शाखा में जांच टीम आए-आए तीन से चार घंटे गुजरने के बाद लीड बैंक मैनेजर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी मामले की जानकारी नहीं है। मीडिया आदि के द्वारा ही बातें सामने आ रही हैं। संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।