class="post-template-default single single-post postid-805 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Umesh Pal murder case: After the murder of Umesh Pal, Asad said on the phone – Hide my mobile

Prayagraj News : असद अहमद। फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ से हिरासत में लिए गए आतिन जफर ने बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन करके उसका मोबाइल फोन छिपाने के लिए कहा था। पुलिस ने आतिन की निशानदेही पर असद का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। अभी उससे आगे पूछताछ हो रही है। खुल्दाबाद निवासी आतिन पिछले कुछ बरस से लखनऊ में माफिया अतीक के बेटे असद के साथ उसके फ्लैट में रहने लगा था। परछाईं बनकर उसके साथ चलता था। आतिन का पिता जफरउल्लाह देवरिया में मोहित जायसवाल अपहरण कांड में आरोपी है और वर्तमान में लखनऊ जेल में बंद है।

आतिन पर आरोप है कि उसने उमेश पाल की हत्या वाले दिन असद के डेबिट कार्ड का लखनऊ में इस्तेमाल किया था। सूत्रों के मुताबिक, उसने पैसे निकालने की बात कबूली भी है। पूछताछ में यह भी बताया है कि उमेश की हत्या के बाद असद ने उसे फोन करके कहा था कि उसका मोबाइल फोन कहीं छिपा दे। डेबिट कार्ड भी कहीं फेंक देने के लिए कहा था। हालांकि, उस वक्त ज्यादा बात नहीं हुई। उसने कहा था कि जल्द ही वह फिर बात करेगा। हालांकि, आगे फोन नहीं आया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *