[ad_1]

The bullies occupied the land of Digambar Akhara Gaushala the saints appealed to the SP

जनसुनवाई में पहुंचे संत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिगम्बर अखाड़े के संत गौशाला की जमीन पर दबंगों द्वारा किया गए कब्जे को लेकर इतने परेशान हो गए कि उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से जनसुनवाई में कर दी। जानकारी के अनुसार घट्टिया तहसील के ग्राम पानबिहार में स्थित दिगम्बर अखाड़े की गौशाला पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत एसपी सचिन शर्मा से गौशाला के संत अचित रामदास त्यागी ने की।

उन्होंने बताया कि पानबिहार के रहने वाले रमेश बागरी व लालसिंह बागरी द्वारा गांव के कुछ दबंगों के साथ मिलकर हमें लगभग एक साल से परेशान किया जा रहा है। हमारी जमीन जिसकी रजिस्ट्री हमारे नाम है उस पर उन लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया और हमें आए दिन परेशान किया जा रहा है। उसके द्वारा हमारी जमीन पर लगी हुई तार फेंसिंग निकाल दी गई है व बोरिंग में लगी पानी की मोटर को भी निकालकर ले गए हैं। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा पानबिहार थाने पर की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस वजह से हमें आपके पास आवेदन देने आना पड़ा है, हम चाहते है कि बदमाशों से हमें हमारी जमीन वापस दिलाई जाए व उसका तुरंत निराकरण किया जाए। शिकायत सुनने के बाद एसपी ने तुरंत मामले में जांच का आदेश दिया है ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *