class="post-template-default single single-post postid-734 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


District CEO suspended for demanding bribe from Sarpanch, Bhopal Divisional Commissioner took action

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजगढ़ जिले की ब्यावरा जनपद पंचायत में कार्यरत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के ओझा को सरपंच से 25 हजार की रिश्वत मांगने पर निलंबित कर दिया गया है। सरपंच से रिश्वत की मांग करते हुए उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद संभाग आयुक्त भोपाल द्वारा जनपद सीईओ को निलंबित किया गया है।

इस मामले से जुड़ा हुआ एक वीडियो ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने भी जारी किया है। विधायक ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए कहा कि, ब्यावरा जनपद सीईओ के द्वारा बगैर पैसे लिए कोई काम नहीं किया जा रहा था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिला और उन्हें समझाया भी की आपके विभाग में ग्राम पंचायतों के कार्य होते हैं, जो कि गरीब लोगों से जुड़े हुए हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आई और उन्होंने किसी ग्राम पंचायत के सरपंच से रिश्वत की मांग कर डाली, जिसका उन्होंने वीडियो बनवाकर कलेक्टर व कमिशनर से मय प्रमाण के साथ शिकायत की, जिसके बाद भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी करते हुए जनपद पंचायत सीईओ केके ओझा को निलंबित किया है।

साथ ही विधायक ने वीडियो में बताया कि, उन्होंने हमेशा जनता के लिए संघर्ष किया है, जिसके लिए वे पूर्व में विद्युत विभाग के अधिकारी व तत्क़ालीन एसडीएम के खिलाफ भी धरने पर बैठ चुके थे और हमेशा जनता के लिए उनका यह संघर्ष जारी रहेगा। चाहे उसमें उनका कितना ही बढ़ नुकसान क्यों न हो।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें