class="post-template-default single single-post postid-777 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhopal Crime: Bag of social media cell employee working in CM house stolen from MLA rest house

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजधानी के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में गिने जाने वाले एमएलए रेस्ट हाउस से मुख्यमंत्री निवास में कार्यरत सोशल मीडिया सेल में के एक कर्मचारी का बैग चोरी हो गया। बैग में लैपटॉप के साथ चार मोबाइल थे। फरियादी की शिकायत पर अरेरा हिल्स थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

अरेरा हिल्स पुलिस के अनुसार अमित द्विवेदी पुत्र श्रीराम द्विवेदी (35) विधायक विश्राम गृह खंड क्रमांक 3 के कक्ष-75 में रहते हैं। उक्त मकान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को आवंटित है। फरियादी अमित द्विवेदी विधायक प्रदीप पटेल के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टटिहरा थाना हनुमना के रहने वाले हैं। वे मुख्यमंत्री निवास में सोशल मीडिया सेल में कर्मचारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल को शाम 7 बजे ड्यूटी से लौट कर आए तो मकान का दरवाजा बंद था। दरवाजे के बगल में रखी कुर्सी पर उन्होंने बैग रखकर लॉक खोला और अंदर चले गए। बैग अंदर ले जाना भूल गए।

बैग में लैपटॉप, चार मोबाइल व आधार कार्ड था

बैग में लैपटॉप के साथ चार मोबाइल और आधार कार्ड के साथ कंपनी का आईडी कार्ड भी था। विश्राम गृह में सीसीटीवी नहीं होने से बदमाश की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस विधायक विश्राम गृह में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावे करती है, लेकिन इस घटना के बाद से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। 

दो घंटे बाद याद आया

फरियादी ने पुलिस को बताया कि रात नौ बजे उसे याद आया कि बैग तो बाहर ही रखा है। इसके बाद वह बैग लेने पहुंचा तो बैग गायब हो चुका था। जिस दिन चोरी की घटना हुई है, उस दिन विधायक प्रदीप पटेल भी भोपाल में थे और रात में अपने निवास में ही थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें