[ad_1]

Uncontrollable car hit policemen, one ASI, two head constables injured, accident near Santji's cottage

अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भोपाल के बैरागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात बड़ा हादसा हो गया है। बैरागढ़ थाने के एएसआई दयाराम, प्रधान आरक्षक रतिराम और राम सिंह संतजी की कुटिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रात करीब नौ बजे एक सफेद रंग की तेज रफ्तार लग्जरी कार पुलिसकर्मियों को टक्कर मारते हुए एक दीवार से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बेकाबू कार एक महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पुलिसकर्मियों पर चढ़ी है। हादसे में बैरागढ़ थाने के एएसआई दयाराम, प्रधान आरक्षक राम सिंह और रतिराम घायल हुए हैं। प्रधान आरक्षक राम सिंह का एक पैर फैक्टर हो गया है, उनके सीने में भी गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद कार में सवार चारों युवक फरार हो गए हैं। वे किराये से कार लेकर कहीं जा रहे थे। जबकि मौके पर कार छोड़कर फरार हो रहे चालक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। आरोपी चालक की पहचान 22 वर्षीय मनोज कोरी पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। 

पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारी किशनानी अस्पताल पहुंचे। तीनों घायल पुलिसकर्मियों को यहीं भर्ती कराया गया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा भी रात में अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मियों से मिले और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *