
मृतक सिपाही दीपक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कुंडली के नजदीक ट्रक की टक्कर से सर्विलांस सैल में तैनात सिपाही की मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। उधर सोनीपत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सर्विलांस सैल में तैनात दीपक यादव और उनका साथी गवेंद्र मंगलवार रात किसी मामले में दबिश देने के लिए सोनीपत क्षेत्र में जा रहे थे। बताया कि देर रात करीब तीन बजे जैसे ही दोनों ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कुंडली के नजदीक पहुंचे तो उनकी कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें सिपाही दीपक यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी गवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: Saharanpur : इन जुड़वा बहनों की शक्ल-आदतें हैं एक जैसी, हाईस्कूल का रिजल्ट आया तो नंबर भी मिले एक जैसे