[ad_1]

pistol factory caught before election

थाना सासनी गेट पुलिस द्वारा पकड़ा गया तमंचा बनाने वाला अभियुक्त
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट इलाके के कृष्णा विहार गली नंबर-छह के एक मकान में बेल्डिंग कारखाने की आड़ में तमंचा बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। गुरुग्राम पुलिस के इनपुट पर मंगलवार देर रात सासनी गेट पुलिस ने निकाय चुनाव से ऐन पहले इस फैक्टरी पर छापा मार संचालक को गिरफ्तार किया।

पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री

निकाय चुनाव से पहले यहां बड़े पैमाने पर तमंचे बनाए जा रहे थे। ये हथियार चुनाव में माहौल बिगाड़ने में प्रयोग किए जाते। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस फैक्टरी में गोंडा का युवक सप्लायर का काम करता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत के अनुसार पिछले दिनों सासनी गेट के महेंद्र नगर के रवि को गुरुग्राम पुलिस ने अवैध तमंचों सहित गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में इस फैक्टरी की जानकारी मिली। रवि ने बताया कि वो वहीं से तमंचे लेकर आता है और हरियाणा में सप्लाई देता है। गुरुग्राम पुलिस के इस इनपुट पर रात में सासनी गेट पुलिस ने मूल रूप से जलेसर एटा के गोथवा के नरेंद्र शर्मा कृष्णा विहार गली नंबर-6 स्थित मकान में छापा मारा। इस घर में बेल्डिंग कारखाना संचालित होता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *