class="post-template-default single single-post postid-783 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


uppsc 889 posts of Medical Officer will be recruited, interview may be held by mid-May

Prayagraj News : यूपीपीएससी।
– फोटो : प्रयागराज

विस्तार

चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्साधिकारी के 889 पदों पर भर्ती होने जा रही है। मई के मध्य तक इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) संभावित साक्षात्कार की सूचना जारी की है। जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) जनरल फिजिशयन के 488 और चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) जनरल सर्जन के 401 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा कई अन्य पदों पर भी भर्ती के लिए इंटरव्यू मई के मध्य तक आयोजित किए जाएंगे। इनमें सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो में उपनिदेशक का एक पद और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता कम्युनिटी मेडिसिन के आठ पद एवं प्रवक्ता आब्स एंड गायनोकोलॉजी के 10 पद शामिल हैं।

वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर आफ्थलमोलॉजी के दो पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर फार्माकोलॉजी के तीन पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी के दो पदों, असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेटिस्टिक्स एंड डेमोग्राफी (आब्स एंड गायनी विभाग) के तीन पदों और असिस्टेंट प्रोफेसर फिजियाेलॉजी के दो पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी मई के मध्य तक आयोजित किए जाएंगे। इन सभी पदों पर सीधी भर्ती होनी है और चयन परिणाम मई के अंत या जून के पहले सप्ताह में घोषित होने के आसार हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *