class="post-template-default single single-post postid-740 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Online hotel and ticket booking can be cheated in name of discount

साइबर सुरक्षा
– फोटो : amar ujala

विस्तार

गर्मियों की छुट्टियों में यदि आप परिवार संग कहीं बाहर जाकर घूमने-फिरने की तैयारी कर रहे हैं, तो सावधानी बरतने की जरूरत है। हाल के दिनों में ऑनलाइन होटल और टिकटों की बुकिंग का चलन बढ़ा है। लुभावने ऑफर के चक्कर में बिना सोचे-समझे किसी भी वेबसाइट से बुकिंग कराने के फेर में ठगी के शिकार हो सकते हैं।

दिल्ली में चार दिन पूर्व जामताड़ा का एक गैंग पकड़ा गया था, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर सावधानी बरतने की सलाह साइबर सेल की तरफ से दी जा रही है। एसपी सिटी केके विश्नोई ने बताया कि नामी-गिरामी कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर साइबर ठग लोगों को शिकार बनाते हैं। ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ अधिकृत वेबसाइट और एप का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: जलापूर्ति का गहराया संकट: सिर्फ ठप्पा गोरखपुर शहर का, सुविधाएं गांव जैसी

गर्मी की छुट्टियों में लोग परिवार संग कहीं न कहीं घूमने फिरने जाते हैं। पर्यटन स्थल पर पहुंचकर किसी तरह की असुविधा हो। इसके लिए लोग पहले से ही बुकिंग करा लेते हैं। इसको देखते हुए होटलों में विशेष छूट, टूर पैकेज सहित अन्य सुविधा देने के नाम पर नामी गिरामी कंपनियों के अलावा फर्जी वेबसाइट बनाकर जालसाज सक्रिय हो जाते हैं।

चार दिन पूर्व दिल्ली की सीमा पर स्टेट साइबर क्राइम टीम ने आठ शातिरों को गिरफ्तार करके उनके पास से 1500 से अधिक पहले से एक्टिव सिमकार्ड बरामद किया था। पूछताछ के दौरान जामताड़ा निवासी शातिरों ने बताया था कि पर्यटकों के साथ जालसाजी के लिए पूरे देश में नेटवर्क फैलाया गया है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें