05:06 AM, 25-Apr-2023

यह पहली बार है यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षाएं खत्म होने के महज 67 दिनों बाद ही घोषित कर दिया गया। यह 100 वर्षों में पहली बार हुआ है जब इतनी जल्द परिणाम घोषित किया गया है।

04:32 AM, 25-Apr-2023

यूपी टॉप-10 में गोंडा के चार होनहारों ने बनाया स्थान

गोंडा जिले में हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप-10 सूची में दो छात्राओं और एक छात्र ने शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है। जबकि इंटरमीडियट की टाप-टेन सूची में एक छात्रा ने स्थान बनाया है। जिले में हाईस्कूल का परिणाम 93.38 फीसदी तो इंटर का परिणाम 72.44 फीसदी रहा। 

हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप-10 सूची में सातवें स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर मालवीयनगर के छात्र रचित शुक्ला (97 फीसदी) रहे। रचित ने 600 पूर्णांक में 582 अंक हासिल किया है। नौंवे स्थान पर किसान इंटर कॉलेज पिपरा स्माइल की तृप्ति  मिश्रा (96.67 फीसदी) हैं। उन्हें 600 में 580 अंक मिले हैं। इटियाथोक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रतिमा द्विवेदी (96.5 फीसदी) ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्रतिमा ने 600 में 579 अंक अर्जित किये हैं। 

इंटरमीडियट के परीक्षा परिणाम में प्रदेश की टॉप-10 सूची में एसबीएम गर्ल्स इंटर कॉलेज परसपुर की छात्रा अवंतिका सिंह (96 फीसदी) ने आठवां स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। अवंतिका को 500 पूर्णांक में 480 अंक मिले हैं।

04:10 AM, 25-Apr-2023


बलरामपुर में परीक्षा परिणाम पर खुशी जतातीं छात्राएं।
– फोटो : amar ujala

प्रिंसी उपाध्याय बनीं बलरामपुर की टॉपर

हाईस्कूल में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की प्रिंसी उपाध्याय ने 95.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इंटरमीडिएट में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के आशीष कुमार कसौंधन ने 95.20 प्रतिशत अंको के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार जिले के 34017 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल में 20475 तो वहीं इंटरमीडिएट में 13043 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार हाईस्कूल में 600 में 574 अंक लाकर प्रिंसी उपाध्याय ने टॉप किया। वहीं 572 अंक पाकर बलरामपुर सिटी  मांटेसरी इंटर कॉलेज के आनंद मिश्र ने दूसरा स्थान हासिल किया है।

हाजी इस्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाहनगर के पंकज कश्यप, बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के अमन गुप्ता व स्कालर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला की शिखा भट्ट ने 568 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

इंटरमीडिएट में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के छात्र आशीष कुमार कसौंधन ने 500 में 476 अंक पाकर जिला टॉप किया। बलरामपुर माडर्न इंका की अंशिका पांडेय को 471 अंक मिले। वह जिले में दूसरे स्थान पर है। स्कालर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला के मोहम्मद अरशल ने 468 अंक पाकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया।

03:48 AM, 25-Apr-2023


शहान अंसारी, अंशित पटेल और श्रीकांत यादव।
– फोटो : amar ujala

लखनऊ के टॉपर

अवध कॉलेज के छात्र श्रीकांत यादव ने 10वीं की परीक्षा में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

बाल निकुंज इंटर कॉलेज के अंशित पटेल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

बाल निकुंज इंटर कॉलेज के शहान अंसारी ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

03:31 AM, 25-Apr-2023

बाराबंकी जिले के टॉपर

हाईस्कूल

छठी रैंक अनुष्का पटेल 97.17 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

नौवीं रैंक विवेक रस्तोगी 96.67 पायनियर मांटेसरी स्कूल सत्यप्रेमी नगर

नौवीं रैंक आकृति मिश्रा 96.67 बीआरजीपी इंटर कालेज बरैया सूरतगंज

10वीं रैंक नैंसी मिश्रा 96.50 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

10वीं रैंक स्वर्णिमा वर्मा 96.50 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

03:25 AM, 25-Apr-2023

बाराबंकी जिले के टॉपर

इंटरमीडिएट

पांचवी रैंक शिवम पटेल 96.60 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

छठी रैंक साक्षी दीक्षित 96.40 महारानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी

छठी रैंक स्वीकार्य वर्मा 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

छठी रैंक तुषार भट्ट 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

छठी रैंक विवेक कुमार 96.40 साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाग

नौवी रैंक लकी शुक्ला 95.80 पीबीवी मंदिर जीआईसी रामनगर

नौवीं रैंक सौम्या वर्मा 95.80 शिवराम सिंह इंटर कालेज जैदपुर रोड

10वीं रैंक सचिन गुप्ता आरएसवाई एसआईसी डीआर एसएस वाई एन मलिनपुर रामसनेहीघाट

03:08 AM, 25-Apr-2023

हाईस्कूल में अश्वनी तो इंटरमीडिएट में अर्चिता ने किया जिला टॉप

बहराइच जिले में हाईस्कूल में सराय मेहराबाद के डॉ. आरएमएलबीएसएस स्कूल के अवश्नी कुमार वर्मा ने 96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट में बाल शिक्षा निकेतन की अर्चिता यज्ञसैनी ने 95.60 प्रतिशत अंको के साथ जिले में शीर्ष पर रही। जिला टॉप करने पर दोनो मेधावियों को उनके परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।

02:46 AM, 25-Apr-2023


सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 10वीं की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है।
– फोटो : amar ujala

हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहीं प्रियांशी सोनी आईएएस बनना चाहती हैं। प्रियांशी जब नौ साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था। बड़े भाई शोभित सोनी ने उसकी पढ़ाई का इंतजाम करवाया। शोभित ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। प्रियांशी का कहना है कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती हैं। कोई कोचिंग-ट्यूशन की मदद नहीं ली।

02:43 AM, 25-Apr-2023


मिस्कत नूर
– फोटो : amar ujala

अयोध्या जिले के भी हाईस्कूल के दो छात्रों ने टॉप फाइव में जगह बनाई है। एक छात्र ने टॉप टेन में जगह बनाई। प्रदेश में दूसरे स्थान पर मिस्कत नूर रहीं। उन्होंने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह कनौसा कांवेंट स्कूल की छात्रा हैं। चौथे स्थान पर आंशिक दुबे रहे। उन्होंने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ओपीएस इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट में पांचवीं रैंक पर शगुन सिंह रहीं। उन्होंने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मिस्कत डॉक्टर बनना चाहती हैं।

02:42 AM, 25-Apr-2023

अंबेडकरनगर जिले की हाईस्कूल की छात्रा अंशिका वर्मा को मेरिट सूची में प्रदेश में पांचवां स्थान मिलाहै। नृपति नारायण सिंह इंटर कॉलेज अमिया बावनपुर की छात्रा अंशिका ने 500 अंकों में से 483 अंक प्राप्त किए हैं। उन्हें 96.6 प्रतिशत अंक मिले हैं।

02:34 PM, 25-Apr-2023

अंबेडकरनगर जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया

यूपी बोर्ड परीक्षा में अंबेडकरनगर जिले के तीन विद्यार्थियों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान बनाया है। इंटरमीडिएट में डा. अशोक कुमार स्मारक इंटर कॉलेज अकबरपुर के छात्र सक्षम तिवारी को प्रदेश की मेरिट सूची में चौथा स्थान मिला है। उन्होंने 97.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कुल 600 अंकों में से उन्हें 585 अंक प्राप्त हुए हैं। चित बहाल बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर की छात्रा श्रेया मिश्रा ने प्रदेश में पांचवां स्थान हासिल किया है है। उन्हें कुल 97.3 प्रतिशत अंक मिले हैं।

02:31 PM, 25-Apr-2023

सौरभ ने प्राप्त की दूसरी रैंक 

पीलीभीत के बीसलपुर निवासी छात्र सौरभ गंगवार ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त की है। बरेली के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र क्षितिज सक्सेना ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 600 में से 584 अंक प्राप्त किए हैं। क्षितिज नाना के साथ रहकर पढ़ाई करते हैं। पिता एंबुलेंस में टेक्नीशियन का काम करते हैं।

02:16 PM, 25-Apr-2023

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हो गया है। बाराबंकी के साई इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का पटेल को हाईस्कूल मिला प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। शिवम पटेल 483 अंकों के साथ इंटरमीडिएट में प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहे हैं।

01:56 PM, 25-Apr-2023

इंटर में 69.34 छात्र और 89 फीसदी छात्रा पास

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार हाई स्कूल में कुल पजीकृत छात्र 1316487 में से 89.76 फीसदी पास हुए। वहीं उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 2769258 बच्चों ने पंजीकरण कराया था। इंटर में 75.52 प्रतिशत पास हुए हैं। इंटर में 69.34 छात्र और 89 फीसदी छात्रा पास हुई हैं। हाई स्कूल में 86.64 प्रतिशत छात्र और 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने बाज़ी मारी है। हाई स्कूल में प्रथम स्थान सीतापुर की प्रयांशी सोनी 600/590 प्राप्त कर पर रही हैं।

 

01:38 PM, 25-Apr-2023

यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया दसवीं और बारहवीं का परिणाम

— हाईस्कूल में 89.78 

बालक 86.64

बालिका 93.34

इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *