class="post-template-default single single-post postid-728 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


11:57 PM, 25-Apr-2023

सहारनपुर जनपद के चिलकाना में पिता ने हाईस्कूल परीक्षा पास करने के 24 साल बाद अपने पुत्र के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। परीक्षा में पिता-पुत्र दोनाें ही उत्तीर्ण हुए हैं।

 

पठेड़ निवासी राजबीर सिंह पंवार ने 1989 में हाईस्कूल की परीक्षा दी थी। इसके बाद राजवीर अपने निजी कारोबार में लग गए। वर्ष 2023 की परीक्षा में राजबीर ने अपने पुत्र आर्यन के साथ इंटरमीडिएट का फाॅर्म भर दिया। पिता-पुत्र ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। पिता-पुत्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। राजबीर ने 500 में से 265 तथा आर्यन ने 500 में से 289 अंक प्राप्त किए। राजवीर एसबीआई की क्योस्क ब्रांच चलाते हैं, जबकि उनका पुत्र आर्यन इंजीनियर बनने की इच्छा रखता है। 

09:49 PM, 25-Apr-2023

बिजनौर के रेहड़ में गुलदार ने एक चार साल की बच्ची को मार डाला। बताया गया कि गुलदार बच्ची को घर से उठा कर ले गया था।

09:42 PM, 25-Apr-2023

दुष्कर्म के आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

सहारनपुर में दुष्कर्म के आरोपी को दोष सिद्घ होने पर अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) ने दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। दोषी पर 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी सशक्त पैरवी की।

सहायक शासकीय अधिवक्ता सतीश कुमार सैनी ने बताया की थाना नागल क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण 14 अप्रैल 2019 गांव बसेड़ा निवासी आरोपी गुलशेर पर उसकी पुत्री बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही आरोपी 20 हजार की नकदी और चांदी की पायल भी ले गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी के भाई नसीम को भी नामजद किया गया था। जांच के बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की। मामले की सुनवाई के बाद गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने आरोपी को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। 

इसके अलावा 30 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। नसीम पर दोष सिद्घ न होने पर उसे बरी कर दिया। वहीं, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने भी सशक्त पैरवी की। विवेचक उपनिरीक्षक सुनील कुमार और पैरोकार कांस्टेबल दुष्यंत कुमार ने आरोपी को सजा दिलाने के लिए तमाम साक्ष्य अदालत में पेश किए, जिसके चलते आरोपी को सजा हुई है।

07:27 PM, 25-Apr-2023

मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र के जंगेठी गांव में बुजुर्ग ब्रह्म सिंह की हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी भतीजे सोनू ने सोमवार को गाजियाबाद की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस में सोमवार सुबह आरोपी के एक रिश्तेदार को गाजियाबाद से हिरासत में लिया था। दोपहर बाद आरोपी ने गाजियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी की रिमांड की तैयारी कर रही है।

05:05 PM, 25-Apr-2023

चौधरी प्रेमनाथ सिंह इंटर कॉलेज माछरा के हाईस्कूल की परीक्षा में शिवम शर्मा ने 600 में से 576 अंक लेकर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश त्यागी ने शिवम शर्मा को अच्छे अंक लाने पर बधाई दी  

उधर, शिवम के पिता भूपेंद्र शर्मा एवं माता अनीता शर्मा ने बताया कि वह खेती करते हैं और बच्चों को पढ़ाना उनका लक्ष्य है। वहीं, शिवम शर्मा ने बताया कि वह लगातार छह से सात घंटे पढ़ाई करता था। घर पर और ट्यूशन में भी पढ़ाई करता था। आगे भी वह पढ़ता रहेगा और यूपीएससी के द्वारा अधिकारी बनने का उसका सपना है।

03:38 PM, 25-Apr-2023

मेरठ में सरधना के सरूरपुर ब्लाक क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव निवासी अनुभव शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा ने कृपा राम जनता इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई करते हुए 96.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है। जिले में पहले नंबर के टॉपर रहे अनुभव शर्मा ने बताया कि उसने पांच से छह घंटे तक नियमित पढ़ाई की। जिसके चलते उसने यह मुकाम हासिल किया है। छात्र ने बताया कि उसका सपना एनडीए में अधिकारी बनना है। इंटर की पढ़ाई के साथ ही उसने एनडीए की लिखित परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली थी। बोर्ड परीक्षा की वजह से आगे की तैयारी नहीं कर पाया। छात्र ने इसका श्रेय अधयापकों को दिया है। बताया कि बिना ट्यूशन के ही घर पर रहकर पढ़ाई की है।

03:27 PM, 25-Apr-2023

आर्यन कुमार इंटर में बने जिला टॉपर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से घोषित हाईस्कूल और इंटर के बोर्ड परीक्षा परिणाम में आर्यन कुमार इंटरमीडिएट में टॉपर बने। एसजेएसबीएम इंटर कॉलेज गंगोह के छात्र आर्यन कुमार ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

 

दूसरे स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहारनपुर के छात्र सूरज कुमार रहे। सूरज ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। इंटर में वासुदेव सैनी तीसरे स्थान पर रहे रामकृष्ण मेहता इंटर कॉलेज गंगोह के छात्र वासुदेव सैनी ने 500 में से 474 अंक लेकर 94. 80 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। हाईस्कूल के घोषित परिणाम में पहले स्थान पर तीन परीक्षार्थी रहे। एमडी इंटर कॉलेज नवीन नगर की छात्रा श्रुति गुप्ता, अंबेहटा पीर इंटर कॉलेज के अनंत सैनी और श्री भारत विद्यापीठ इंटर कॉलेज राठौर की शीतल देवी 600 में से 571 अंकों के साथ 95.17 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे। वही, हर्ष चौधरी ने 95.00 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान पाया। वह अंबेहटा पीर इंटर कॉलेज का छात्र है। सौम्या जैन ने टॉपर10 की सूची में तीसरा स्थान हासिल किया। सरस्वती विद्या मंदिर बाबा लाल दास रोड सहारनपुर की छात्रा सौम्या जैन ने 94. 17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।

03:03 PM, 25-Apr-2023

मेरठ में ये रहे हाईस्कूल और इंटरमिडिएट के टॉपर


मेरठ के टॉपर
– फोटो : अमर उजाला

मेरठ के छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप -10 में जगह बनाई है। जिसमें इंटरमिडिएट के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है। जिसमें केआर जनता इंटर कॉलेज सरूरपुर के अनुभव शर्मा 500 में 48 अंक प्राप्त कर 96.20 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के छात्र राजीव ने इंटरमिडिएट में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ प्रदेश में आठवां और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज मवाना की छात्रा अलीशा ने 500 में से 479 अंक प्राप्त कर 95.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौवां और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।

हालांकि हाईस्कूल में जिले के किसी छात्र ने प्रदेश टॉप -10 में जगह नहीं बनाई है। वहीं एसडीएचटी इंटर कॉलेज गंगानगर के हाईस्कूल छात्र शिवम कुमार सागर ने 600 में से 578 अंक प्राप्त कर 96.33 प्रतिशत के साथ जिले में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं माछरा के सीएचपीएन कॉलेज के  शिवम शर्मा ने 600 में से 576 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि घाट स्थित ओम प्रकाश वर्मा इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र निखिल ने 600 में से 574 अंक प्राप्त कर 95.67 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। जिले में कुल हाईस्कूल का परिणाम इंटरमिडिएट का 81.38 प्रतिशत और हाईस्कूल में 92.21 प्रतिशत रहा है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने बताया पांच परिक्षेत्र में मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय हाईस्कूल में 91.11 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहा है। जबकि इंटरमिडिएट में मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय 77.06 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा है।

02:44 PM, 25-Apr-2023

शामली में हाई स्कूल में कार्तिक, इंटरमीडिएट में अदीति जिला टॉपर

शामली जनपद में हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र कार्तिक ने 96.50 फीसदी अंक और इंटरमीडिएट में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा अदीति ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया है। हाईस्कूल में टॉप 3 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र है। टॉन 10 में जिले के 31 छात्र-छात्रा हैं। इंटर के टॉप 10 में पांच छात्रा और पांच छात्र हैं। टॉप 10 की सूची में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्रा छाए हुए हैं।

02:37 PM, 25-Apr-2023


शिवम पाल जिला टॉपर इंटरमीडिएट, अर्जुन चौधरी हाईस्कूल
– फोटो : अमर उजाला

बागपत जनपद में इंटरमीडिएट में श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत के छात्र अर्जुन चौधरी ने 96.20 प्रतिशत के साथ जनपद टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में वीके इंटर कॉलेज टटीरी की छात्रा जानवी व एनएससी बोस मेमोरियल तमेलागढ़ी के छात्र अर्पित ने संयुक्त रूप से 95.67% अंकों के साथ जनपद टॉप किया।

02:28 PM, 25-Apr-2023

मुजफ्फरनगर में हाईस्कूल में अविका और इंटर में शिवम पाल ने किया जिला टॉप


छात्र शिवम पाल
– फोटो : अमर उजाला

यूपी बोर्ड की दसवीं कक्षा में मुजफ्फरनगर के भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा अविका कौशिक ने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। गोमती कन्या इंटर कॉलेज जानसठ की  आयुषी सिंह ने 95.33 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और किसान मजदूर इंटर कॉलेज जसोई के अर्जुन जांगिड ने 95.17 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

यूपी बोर्ड की 12वीं कक्षा में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र शिवम पाल ने 94.80 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। इसी स्कूल के अमन पाल ने 94.60 प्रतिशत और दयानंद इंटर कॉलेज बुढ़ाना के संदीप पाल ने 94.60 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर की कामिनी चौहान ने 93.40 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।

02:19 PM, 25-Apr-2023

बिजनौर में हाईस्कूल के छात्र शीतल कुमार ने किया जिला टॉप


इंटरमीडिएट का छात्र कार्तिक शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

बिजनौर में सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ के हाईस्कूल के छात्र शीतल कुमार 580/600 अंकों के साथ जिला टॉपर बने हैं। उनका परीक्षा परिणाम 96.67 प्रतिशत रहा है।

मेरठ में हाईस्कूल परीक्षा में 25 छात्रों ने जिले के टॉप 10 में जगह बनाई है, जबकि इंटर में 13 छात्रों टॉप 10 में जगह बनाई है। डीएन इंटर कॉलेज के कार्तिक शर्मा ने इंटरमीडिएट में 93.6 अंकों के साथ सफलता हासिल की है।

02:10 PM, 25-Apr-2023

यूपी टॉप टेन में मेरठ के तीन छात्र छात्राएं शामिल

मेरठ के चार छात्र-छात्रा हैं, जिन्होंने यूपी टॉप टेन में जगह बनाई है। केआर जनता इंटर कॉलेज के छात्र अनुभव शर्मा 481/500 अंकों के साथ यूपी में सातवें स्थान पर है। जनता इंटर कॉलेज बना मसूरी के इंटरमीडिएट के छात्र राजीव 480/500 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। छात्रा अलीशा को नौंवा स्थान मिला है। आरआईसी कॉलेज नूर नगर लिसाड़ी रोड के छात्र चेतन सागर भी टॉप टेन में शामिल हैं।

01:52 PM, 25-Apr-2023

कई जगह परिणाम देखने में समस्या, सर्वर हुआ डाउन

प्रदेश की टाप टेन की सूची में बिजनौर जिले का कोई छात्र व छात्रा शामिल नहीं हो सका है। केवल मुरादाबाद के दो छात्र हैं। मेरठ में परीक्षा फल देखने में छात्रों को समस्या हो रही है। लगातार वेबसाइट में सर्वर डाउन की शिकायत आ रही है। मेरठ के मवाना स्थित रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज की छात्रा अलीशा यूपी टॉप टेन की सूची में शामिल हुई हैं।

01:44 PM, 25-Apr-2023

मेरठ में इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 69.72 प्रतिशत बालकों का व बालिकाओं का परीक्षा परिणाम 87.38 प्रतिशत रहा। परीक्षार्थी जहां स्कूल में पहुंचकर रिजल्ट देख रहे हैं तो काफी परीक्षार्थी घर पर ही इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल पर देख रहे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *