10:10 AM, 25-Apr-2023
महराजगंज के बच्चों को है रिजल्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 115 परीक्षा केंद्र रहे। हाईस्कूल व इंटर में कुल 75,377 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे।
हाईस्कूल में 43,983 परीक्षार्थियों में 23,409 छात्र एवं 20,574 छात्राएं तथा इंटर में पंजीकृत 31,394 परीक्षार्थियों में 16,712 छात्र एवं 14,682 छात्राएं हैं।
10:04 AM, 25-Apr-2023
कुशीनगर के 117843 छात्रों के भविष्य का होगा फैसला
कुशीनगर जिले में कुल 117843 छात्रों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 10वीं में 67593 और 12वीं में 50250 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।
09:54 AM, 25-Apr-2023
देवरिया में दिख रहा उत्साह
देवरिया जनपद के भी परीक्षार्थियों के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है। हाईस्कूल में इस बार जिले से 72003 एवं इंटर में 68210 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोनो परीक्षा में जिले के टॉपरों से बातचीत, उनकी तैयारी की विधि, उनकी पृष्ठभूमि के साथ खबर की जाएगी।
09:38 AM, 25-Apr-2023
UPMSP UP Board Result 2023 यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड का दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी करेगा। छात्र अपना यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट सबसे पहले हमारी वेबसाइट results.amarujala.com पर देख सकते हैं।
09:23 AM, 25-Apr-2023
UP Board 10th 12th Result Live: यूपी बोर्ड परीक्षाफल की घोषणा आज, गोरखपुर-बस्ती मंडल के छात्रों में उत्साह
गोरखपुर जिले में इस वर्ष 220 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 79380 व इंटर के 70901 समेत कुल एक लाख 50 हजार 281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल के संस्थागत छात्र 40451 व छात्राएं 38834 और व्यक्तिगत छात्र 52 व छात्राओं की संख्या 43 थी।
इसी तरह इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले संस्थागत छात्रों की संख्या 36290 व छात्राओं की 31852 थी। जबकि परीक्षा देने वाले व्यक्तिगत छात्र 1613 व छात्राएं 1146 थीं।