[ad_1]

07:45 AM, 25-Apr-2023

भदोही यूपी बोर्ड इनपुट्स

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022-23 में भदोही जिले से कुल 60015  विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें छात्रों की संख्या 31901 और छात्राओं की संख्या 28114 रही। जिले में 105 केन्द्रों पर हुई परीक्षा में 10वीं के 16416 छात्र और 15089 छात्राएं शामिल हुई। इसी तरह 12वीं में 15485 छात्र और 13025 छात्राओं ने परीक्षा परीक्षा दी।

07:30 AM, 25-Apr-2023

सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की निगरानी में हुई थी परीक्षा

मिर्जापुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा इस बार भी सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की निगरानी में हुई थी। राजकीय इंटर कालेज में इसके लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया था और सभी कैमरों को जोड़कर वेबकास्टिंग भी की गई थी। परीक्षा के संचालन के लिए जिला स्तर पर पांच व मंडल स्तर पर भी पांच उड़ाका दल का गठन किया गया था। जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन परीक्षा के संचालन की जानकारी ले रहे थे और प्रायःपरीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी उन्होंने किया। इस परीक्षा की खास बात यह रही कि परीक्षा की निगरानी पूरी तरह से आनलाइन रही। एक दो जगह अनुचित साधनों के प्रयोग का प्रयास किया गया तो उसे तत्काल पकड़ लिया गया।

07:10 AM, 25-Apr-2023

ये हैं मिर्जापुर के आंकड़ें

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परीक्षा फल 25 अप्रैल यानि आज जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में जिले में कुल 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें राजकीय विद्यालय सात, अशासकीय 46, वित्तविहीन विद्यालय 65 थे।. इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 46675 और 12वीं के 35924 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 13 वित्तविहीन विद्यालयों को विशेष निगरानी वाली सूची में रखा गया था, जो परीक्षा केंद्र में शामिल हैं. साथ ही नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों को आठ जोन और 15 सेक्टर में विभाजित करते हुए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। 

06:29 AM, 25-Apr-2023

10वीं में 85 हजार 319 और 12वीं में 85 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत थे

छात्र एवं छात्राएं अपने परीक्षाफल को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in और nic की वेबसाइट up results.nic.in पर देख सकते हैं। दोनों परीक्षफल को 25 अप्रैल को घोषित करके बोर्ड इतिहास रचने जा रहा है। इससे पहले 27 अप्रैल तक वर्ष 2019 में परिणाम घोषित हुआ था। जिले में हाईस्कूल में 85 हजार 319 और इंटरमीडिएट में 85 हजार 518 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे थे।

05:42 AM, 25-Apr-2023

UP Board 10th 12th Result varanasi Live: आज जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बोर्ड सचिव दिव्यकान्त शुक्ला के मुताबिक बोर्ड का परिणाम आज आएगा। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र सबसे तेज रिजल्ट अमर उजाला की MY Result Plus वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *