
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उमरिया में एक बार फिर मौसम ने मिजाज बदल दिया है। यहां एक युवक की मौत हो गई है। ग्राम सुंदर दादर में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी वजह से युवक जो कि 21 साल का था, वह पैरा को पॉलिथीन से ढकने के लिए गया हुआ था। तभी घर के पास ही तेज बिजली की चमक आई और उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम रामखेलावन सिंह पिता रामनाथ सिंह है। हादसे के बाद घटनास्थल पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
गौरतलब है कि इससे पहले मौसम का मिजाज अचानक बदल गया था। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई है, जिसकी वजह से बिजली की चमक ने एक व्यक्ति की जान ले ली है और गांव में मातम पसर गया है।