
ट्रेन से कटकर सब्जी वाले ने दी जान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन के हाट बाजार में सब्जी की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद मर्ग कायम करते हुए यह जानकारी जुटाना शुरू किया कि आखिर ऐसी क्या वजह थी,जिसके चलते अधेड़ ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भेरूलाल (पिता नानूराम माली 52 वर्ष निवासी पिपली बाजार जयसिंहपुरा) दोपहर को रेलवे फाटक के पास नागदा लाइन पर खड़ा था। जिसने ट्रेन आते ही उसके सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार भेरूलाल हाट बाजार में सब्जी का व्यवसाय करता था। घर में पत्नी व बच्चे हैं। उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की इसकी जांच पुलिस कर रही है।