
नागदा में सोमवार सुबह रोड पर खड़े ट्रक में सामने की ओर से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उज्जैन जिले के नागदा में सोमवार सुबह रोड पर खड़े ट्रक में सामने की ओर से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर नागदा पुलिस ने टैंकर जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार नागदा शहर में प्रवेश करते ही जय भवानी पेट्रोल पंप पर एक ट्रक रोड किनारे खड़ा हुआ था। ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर पेट्रोल पंप पर गए हुए थे तभी सामने की ओर से तेज गति से आ रहे एक टैंकर क्रमांक mp 13 n 8399 के चालक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और दुर्घटना करने वाले टैंकर ड्राइवर में आपस में सड़क पर मारपीट हुई, जिसे राहगीरों ने समझाया। सूचना के बाद पुलिस ने टैंकर को जब्त किया है। बताया जाता है की ट्रक लोहे से भरा हुआ था।
ड्राइवर ओर क्लीनर बचे
इस दौरान यह गनीमत थी कि घटना के समय ड्राइवर और क्लीनर ट्रक के अंदर बैठे हुए नहीं थे वरना इस दुर्घटना में उनकी जान जा सकती थी। घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर और टैंकर के ड्राइवर के बीच जमकर मारपीट हुई जिसे आम लोगो ने सुलझाया।