class="post-template-default single single-post postid-661 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Student who came for patwari exam dies bike collided with divider

Accident
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर में डिवाइडर से बाइक टकराने के बाद एक स्टूडेंट की मौत हो गई। उसका दोस्त गंभीर घायल है जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। घटना राजेंद्र नगर में हुई। छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी थी। पांच दिन पहले दोनों बाइक से इंदौर आए थे। दोनों को ही पटवारी की परीक्षा में शामिल होना था। घर वापस जाते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए थे। दोनों अस्पताल में भर्ती रहे जहां एक की मौत हुई।

राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि लोकेश (24) पुत्र गणपत डाबर निवासी ग्राम भामी बड़वानी अपने दोस्त राहुल के साथ इंदौर में 19 अप्रैल को आयोजित पटवारी की एग्जाम देने पहुंचा था। 17 अप्रैल को दोनों घर से निकले थे। बायपास पर उनकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें दोनों के सिर में गंभीर चोट आई थी। पहले दोनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया था। यहां से उन्हें मेडीस्क्वेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार शाम लोकेश ने दम तोड़ दिया।

खेती करता है परिवार

लोकेश ग्रेजुएशन के बाद पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिवार में बड़ा भाई राधे है जो अपने पिता के साथ खेती-किसानी का काम करता है। लोकेश के साथ उसके कॉलेज का दोस्त राहुल भी था। उसकी भी रविवार को सिर की सर्जरी हुई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *