
सादाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष का नामांकन करती भाजपा प्रत्याशी नितेश गौतम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस जिले में 9 नगर निकायों के लिए नामांकन प्रकिया के तहत आखिरी दिन सभी तहसीलों में अध्यक्ष व सभासद पदों पर नामांकन दाखिल करने वालों को हुजूम रहा। जिले में नगर निकायों में अध्यक्ष पद पर 120 नामांकन दाखिल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर से सभासद पद पर दलीय व निर्दलीय 734 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन प्रकिया को लेकर सभी तहसीलों में आखिरी दिन सरगर्मी देखने को मिली। तहसीलों पर पुलिस फोर्स के चाक चौबंद इंतजाम रहे।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में प्रशासन की ओर से निर्वाचन प्रकिया के तहत 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक सभी तहसीलों में संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों के लिए अध्यक्ष व सभासद पदों पर नामांकन प्रकिया की गई। इसके तहत हाथरस में अध्यक्ष पद पर नौ नगर निकायों में 237 नामांकन प्रपत्रों की खरीद की गई। इसके सापेक्ष 120 प्रत्याशियों ने दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
जनपद में सभासद पदों पर 963 नामांकन प्रपत्रों की खरीद हुई है। इसके सापेक्ष दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 734 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। अब इन सभी नामांकन प्रपत्रों की जांच आज से की जाएगी। इस जांच के दौरान अधूरे प्रपत्रों वाले नामांकन को खारिज करने की कार्रवाई की जाएगी। नामांकन दाखिल होने की रिपोर्ट जिला प्रशासन की ओर से राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।
नगर निकाय तिथिवार नामांकन
- 17 अप्रैल – 0
- 18 अप्रैल – 0
- 19 अप्रैल – 0
- 20 अप्रैल -21
- 21 अप्रैल – 59
- 22 अप्रैल – 128
- 23 अप्रैल – 172
- 24 अप्रैल – 354
- कुल – 734