Betul: Cold movement of students, arrived with ice blocks to cool the MLA's anger

बैतूल में विधायक के रवैये से नाराज छात्रों ने अनोखा विरोध किया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के बैतूल में छात्रों का अनोखा विरोध चर्चा में बना हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने बैतूल विधायक का विरोध किया। वे विधायक के लिए बर्फ सिल्लियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से मिले। छात्र नेताओं का कहना है कि विधायक के इस गुस्से को ठंडा करने कलेक्टर के माध्यम से बर्फ की सिल्ली भेजी जा रही है। साथ ही उन्होंने विधायक से मांग की है कि वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।

छात्रों का आरोप है कि 17 अप्रैल को छात्र जब हाईवे पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे, तब विधायक निलय डागा ने छात्रों से दुर्व्यवहार किया था और उन्हें धमकाया भी था। इसके विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है। सोमवार को शिवाजी चौक से कलेक्ट्रेट तक बर्फ की सिल्ली के साथ रैली निकाल कर विधायक डागा की कथित गुंडागर्दी और उससे उपजे अहंकार के गुस्से को ठंडा करने प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं का कहना है कि विधायक डागा को मसल्स पावर और मनी पावर का अहंकार है। छात्र नेताओं का कहना है कि विधायक के इस गुस्से को ठंडा करने कलेक्टर के माध्यम से बर्फ की सिल्ली भेजी जा रही है। उनका कहना कि जब बिना बुलाए उनके  प्रदर्शन में आकर उन्हें छात्रों को जब बिना कारण धमका सकते हैं तो जो लोग उनके पास काम लेकर या मदद मांगने जाते होंगे उनके साथ किस तरह का व्यवहार विधायक द्वारा किया जाता होगा। 

इन छात्रों की मांग है कि विधायक सार्वजनिक माफी मांगें और भरोसा दिलाएं कि पैसे और बाहुबल के अहंकार में भविष्य में किसी अन्य को न धमकाएंगे न ही किसी का नुकसान करेंगे, न किसी का अपमान करेंगे। छात्रों का कहना है कि विधायक की पैड ट्रोल आर्मी सोशल मीडिया पर भी जिस तरह की भाषा का उपयोग विधायक के प्रतिद्वंद्वी, विरोधी और आलोचक के लिए करते हैं वह भी बहुत ही घिनौना रहता है। छात्रों का कहना है कि विधायक जब तक माफी नही मांगेंगे और अपना आचरण सुधारने का वादा नही करेंगे तब तक छात्र संगठन उनको इसी तरह से उनके कृत्य की याद दिलाता रहेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *