Astronomical Event: Venus seen again near the moon, Earthshine illuminated the hidden part of the moon

धरती से देखे गए चांद और वीनस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

अप्रैल का चौथा रविवार खगोलीय घटना के लिहाज से खास रहा। रविवार शाम को चंद्रमा के पास वीनस ने अपनी उपस्थिति फिर दर्ज कराई। इससे पहले नवरात्रि में चांद और वीनस को साथ-साथ देखा गया था। वहीं अर्थशाइन यानी पृथ्वी की चमक से चंद्रमा के अंधेरे वाले हिस्से को भी धरती से साफ देखा गया।  पिछले महीने दिखी जोड़ी में वीनस, चंद्रमा के नीचे था, इस बार बगल में नजर आया।

रविवार की शाम चमकते खगोलीय पिंडों की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया । शुक्ल पक्ष तीज का हंसियाकार चंद्रमा और चमकता शुक्र ग्रह, एक दूसरे से मेल मुलाकात करते नजर आए। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज चांद और वीनस के बीच 1 डिग्री से कुछ अधिक का ही अंतर दिख रहा था। सूर्यास्त के बाद जैसे-जैसे आकाश की लालिमा कम होती गई, इस जोड़ी की चमक बढ़ती दिखने लगी। ये दोनों वृषभ तारामंडल के सामने थे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *