
दुकान में कार घुसने से हुई टूट-फूट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में रविवार सुबह शहीद पार्क पर दो कार चालकों ने तेज गति से वाहन चलाया और एक कार शहीद पार्क की बाउंड्रीवाल में जा घुसी, तो वहीं दूसरी कार एक जनरल स्टोर्स में जा घुसी, जिससे दुकान संचालक को काफी नुकसान पहुंचा है।
मामले की जानकारी देते हुए माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि शहीद पार्क पर एक कार के चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए शहीद पार्क की दीवार को तोड़ दिया है, जबकि एक कार शहीद पार्क स्थित चन्दनानी ब्रदर्स जनरल स्टोर्स की दुकान में घुस गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां यह सूचना सही पाई गई। पुलिस ने तुरंत दोनों कारों को जब्त करते हुए इस मामले में जानकारी जुटाना शुरू किया। फिलहाल माधवनगर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुबह घटना को देखने वाले लोगों का मानना है कि दोनों कार चालक आपस में रेस लगा रहे होंगे, उसी दौरान गाड़ी की गति पर संतुलन नहीं होने के कारण यह घटना घटित हो गई।