
40 घंटे बाद मिला सोन नदी में डूबे युवक का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जुगैल थाना क्षेत्र के कुड़ारी गांव के समीप सोन नदी में डूबे युवक का शव 40 घण्टे बाद रविवार की सुबह बरामद हुआ। एसडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद निर्माणाधीन पक्का पुल के पास से शव को बरामद किया। युवक का शव बाहर आते ही परिजनों की उम्मीद भी टूट गई। रो-रोकर उनका बुरा हाल था। साथी की मौत से अन्य चारों दोस्त भी सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें- Varanasi: नगर निगम में बनेगा आधुनिक रिकॉर्ड रूम, सुरक्षित रहेंगे जमीनों के दस्तावेज, एक बटन से मिलेंगी फाइलें
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तरांवा गांव निवासी रिशु पांडेय (20) शाहगंज थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव निवासी दोस्त सूरज दुबे, संजय शुक्ल, अमित शुक्ला व शिवम सिंह के साथ शुक्रवार को मां कुंडवासिनी के दर्शन के लिए कुड़ारी गया था। दर्शन के बाद सभी दोस्त सोन नदी में नहाने चले गए। गहराई का अंदाजा न होने से वह नदी में डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने चार दोस्तों को सकुशल बाहर निकाला, जबकि रिशु नदी में डूब गया।