
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो आ रहे है। जहां से वे रीवा में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगाए गए अधिकारियों और पुलिस कर्मियों का जब कोरोना टेस्ट करवाया गया तो छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे अब हड़कंप मच गया है।
बता दें कि विद्युत विभाग के एसई, छतरपुर नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया, खाद्य एवं औषधि अधिकारी, CISF के जवान सहित एक स्वास्थकर्मी सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे अब छतरपुर में अब कोरोना की दस्तक हो गई है। अब सजग और सतर्क सुरक्षित रहने की जरूरत है।
बता दें कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का बीते दिनों कोरोना टेस्ट करवाया गया था। शनिवार को ही सभी का सैंपल ग्वालियर भेजा गया था।