Two people died due to lightning in jaunpur young man killed his cousin

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जौनपुर के रामगढ़ गांव में रविवार को बिजली गिरने से एक महिला व एक वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी संतू राम (65) व जीरा देवी (45) बकरी चरा रहे थे। इस दौरान हवा के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। दोनों सुरक्षित स्थान पर जा रहे थी। इसी बीच बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए।

युवक ने की चचेरे भाई की हत्या

सरपतहां थाना क्षेत्र के भटौली (जहरुद्दीनपुर) गांव में रविवार शाम गेहूं की मड़ाई के दौरान चचेरे भाई ने डंडा मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कवायद में पुलिस जुटी थी।

भटौली निवासी रविंद्र पाल (37) पुत्र धर्मराज अपने चचेरे भाई के साथ शाम को गेहूं के फसल की थ्रेसर के सहारे मड़ाई कर रहा था। इस दौरान सायं करीब पांच बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी होने लगी। आरोप है कि चचेरे भाई ने रविंद्र पाल के सिर पर डंडे से वार कर दिया। जिससे वह मौके पर अचेत होकर गिर गिया।

ये भी पढ़ें: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में कराई शादी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें