class="post-template-default single single-post postid-599 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Jam in Indore's pub was overflowing till late night, officers closed it

पबों में जांच करने पहुंचे अफसर।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

इंदौर में एक अप्रैल से आहते बंद कर दिए गए है। बार और पबों में भीड़ ज्यादा नजर आने लगी है। अफसरों को देर रात तक पबों केे खुले होने की सूचना मिल रही थी। शनिवार रात अफसरों की टीम पबों की जांच करनेप पहुंची तो निर्धारित समय के बाद भी पबों पर शराब पीते लोग नजर आए।

तेज संगीत के बीच जाम छलकाए जा रहे थे और युवक-युवती नशे मेें लड़खड़ा रहे थे। साढ़े 11 बजे बाद खुले मिले पबों को अफसरों ने बंद करा दिया। बार से खाने के सेंपल भी लिए गए, जिन्हेें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जांच दल में एसडीम अंशुल खरे के साथ नगर निगम, पुलिस विभाग और खाद्य विभाग की टीम शामिल थी।

बिना फायर एनअेासी के चल रहा था बार, बंद कराया

जांच के दौरान अफसरों को टिकटेकटो बार में फायर एनअेासी नहीं मिली। न ही अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त उपकरण बार में नजर आए। अफसरों नेे बार का संचालन बंद करा दिया। जांच के दौरान सभी पबों के गुमाश्ता लाइसेंस, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट और खाने सें सेंपल लिए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें