Clouds and drizzle gave relief from the heat

आसमान में बादल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हाथरस में बीते कुछ दिनों की भीषण गर्मी से फिलहाल कुछ राहत है। रविवार को बादल छाने, बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं से गरमी कम हो गई। मौसम सामान्य रहा है। बादल छाए रहने से दिन भर लोगों को तेज धूप से राहत मिली। शाम को थोड़ी देर के लिए धूप निकली, लेकिन गरमी का असर नहीं दिखा। 

गुलाबी मौसम में लोगों ने बाजारों में खरीददारी की और अलग अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पार्क और सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों की आवाजाही होती रही। सफर पर निकलने वाले लोगों ने भी राहत महसूस की। एक सप्ताह पूर्व हाथरस का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। हाथरस अलीगढ़ से भी ज्यादा गरम था। 

सुबह से दोपहर तक आसमान में बादलों का पहरा रहा। हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे आमजन को गर्मी से काफी राहत मिली। शाम को सूरज ढलने के बाद तापमान में और गिरावट आई। रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अब मौसम ने करवट बदली तो लोगों को राहत मिली है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आने चाले चार दिनों तक गरमी से राहत रहेगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *