
चीते पवन को किया गया ट्रेंकुलाइज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागे चीते ओबान यानि पवन को शनिवार को शिवपुरी जिले से ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है। चीते को पकड़ने के लिए कूनो नेशनल पार्क की रेस्क्यू टीम शिवपुरी जिले के छान गांव पहुंची थी, उसे अमोला थाना क्षेत्र के पास छान गांव से शाम करीब सात बजे ट्रेंकुलाइज करने के बाद कूनो नेशनल पार्क लाया गया है।
16 अप्रैल को ओबान नाम का चीता जिसे हाल ही में पवन नाम दिया गया है, कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकल कर शिवपुरी जिले की सीमा में प्रवेश कर गया था। वह सात दिनों से शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क सहित आसपास के कई गांवों में भ्रमण कर रहा था। चीते ने इन सात दिनों में चार हिरण, एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी का शिकार भी किया था।