class="post-template-default single single-post postid-602 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Bhopal News: Alert of lumpy virus, symptoms seen in four thousand cattle of the state, samples sent for invest

लंपी वायरस
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्य प्रदेश में पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने लंपी वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा जिले में गोवंश में लंपी वायरस के लक्षण दिखे हैं। इसके बाद विभाग ने प्राथमिक रूप से टीकाकरण और इलाज के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। वहीं, पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा समेत सभी जिलों को एडवाइजरी जारी की गई है। विभाग के संचालक डॉ. आरके मेहिया ने बताया कि बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और रीवा में अलर्ट जारी किया गया। गोवंश में चार हजार लंपी वायरस के लक्षण मिले हैं। उन्होंने बताया कि मार्च से लेकर अभी तक 20 गोवंश की मौत हो गई।

एडवायजरी में सुझाए ये कदम

डॉ. मेहिया ने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग के सभी जिलों के डॉक्टरों को एडवायजरी जारी कर क्षेत्र में सतर्कता बनाए रखने को कहा है। गोवंश पालकों से अपील की है कि संक्रमित गोवंश को स्वस्थ गोवंश से दूर रखें। मच्छर और मक्खी को दूर रखने के लिए धुआं या अन्य प्रबंध करें। पशु चिकित्सा विभाग की टीम प्रदेश में दौरे कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें