class="post-template-default single single-post postid-565 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive jps-theme-newsup ta-hide-date-author-in-list" >


Four robbers of bikers gang arrested used to commit crimes between 3 to 5 pm know reason

पुुलिस गिरफ्त में लुटेरे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आगरा की सिकंदरा पुलिस ने लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ चोरी का माल बेचने वाले दो लोग भी पकड़े गए हैं। इस गैंग ने लूट के लिए दोपहर 3 से 5 बजे का वक्त मुकर्रर कर रखा था। इनसे पीली धातु की एक चेन, 5 अंगूठी, सफेद धातु की एक अंगूठी, 2 सिक्के, एक बाइक और 1700 रुपये बरामद किए गए।

पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार ने बताया कि शास्त्रीपुरम संस्कृति अपार्टमेंट निवासी एक महिला शुक्रवार शाम करीब 6 बजे घर से दूध निकली थी। विवेकानंदपुरम कॉलोनी के पास बाइकर्स गैंग ने चेन लूट ली। इससे पहले भी 13 मार्च को शास्त्रीपुरम में एक घर में चोरी हुई थी। शुक्रवार को पुलिस ने गैंग के सदस्य थाना जगदीशपुरा के गांव मघटई निवासी आसिफ और रवि को दबाेच लिया। चोरी का माल बेचने वाले जगदीशपुरा निवासी मनीष राजपूत और मघटई निवासी अफसर खान का भी गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें – Yamuna Expressway: डेढ़ घंटे तक टोल फ्री रहा यमुना एक्सप्रेसवे, दनादन निकली गाड़ियां; जानिए क्या थी वजह

पूछताछ में मिली ये जानकारी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो चारों दोस्त हैं। ज्यादा पढ़े-लिखे नही हैं। नौकरी करने पर न शौक पूरी हो पाती और न मौज। तय हुआ कि आसिफ और रवि बाइक अच्छी स्पीड में चला लेते हैं, ऐसे में लूट कर सकते हैं। मौका देख चोरी भी कर लेंगे। माल को असरफ खान और मनीष राजपूत बेचकर रुपये लाएंगे। चार हिस्सों में रकम बांट लेंगे। लूट के लिए दोपहर 3 से शाम 5 बजे का वक्त चुना गया था। इस समय महिलाएं घरेलू सामान लेने या पैदल घूमने निकलती हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें