
अतीक-अशरफ हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड से जांच बढ़ने के साथ ही पर्दा उठने लगा है। हालांकि वारदात के बाद कुछ ऐसी बातें सामने आईं थीं, जिससे शुरू से ही अंदेशा जताया जा रहा था कि शूटरों ने हत्याकांड को प्लान के तहत अंजाम दिया है। दरअसल शूटरों का सटीक टाइमिंग से मौके पर पहुंचना, उनसे मोबाइल या रुपये बरामद न होना, तीनों का अलग-अलग जनपदों का होना, प्रयागराज से कोई पुराना कनेक्शन न होना, जैसी तमाम बातें थीं जो कुछ और ही इशारा कर रही थीं।