
बसपा प्रत्याशी मोहम्मद युसूफ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को मोहम्मद यूसुफ को प्रत्याशी घोषित कर दिया। गिरीश चंद्र जाटव को बरेली और मुरादाबाद मंडल का निकाय चुनाव प्रभारी बनाया है। बसपा मुस्लिम-दलित गठजोड़ के सहारे दूसरी पार्टियों को टक्कर देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जिले की चार नगर पालिका और 15 नगर पंचायतों में करीब सात से आठ सीटों पर बसपा मुस्लिम प्रत्याशियों पर ही दांव लगाएगी।
वर्ष 2007 में बसपा की सरकार सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर बनी थी। अब एक बार फिर उसी गठजोड़ के सहारे पार्टी निकाय चुनाव में उतरकर लोकसभा की तैयारियां पुख्ता करने में जुटी है। मेयर पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर स्थानीय स्तर पर मुस्लिम-दलित गठजोड़ का संदेश देना चाहती है। पिछले कुछ वर्षों में बसपा से मुस्लिम मतदाता छिटक गए हैं। इधर दलित मतों का झुकाव भी भाजपा की ओर हुआ है।